Yuva Mahotsav 2025: सीएम योगी बोले- विश्वविद्यालयों में छात्रसंघ चुनाव के बजाय युवा संसद को करना चाहिए प्रमोट

Yuva Mahotsav 2025: 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद की जयंती को देश में युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है. ऐसे में इस दिन राजधानी दिल्ली में 28वां राष्ट्रीय युवा महोत्सव-2025 कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें शामिल होने के लिए यूपी के युवा भी जा रहे है. वहीं, युवाओं को रवाना करने से पहले ही सीएम योगी आदित्यनाथ ने उन्हें संबोधित किया.

इस दौरान उनहोंने कहा कि स्वामी विवेकानंद ने भारत को वैश्विक पहचान दिलाई. हमारी संस्कृति और समृद्ध विरासत को दुनिया तक पहुंचाया. सीएम ने कहा कि इस साल यह आयोजन इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि इसमें पीएम नरेंद्र मोदी सक्रिय रूप से शामिल होंगे. इस दौरान आपको पीएम से संवाद करने का मौका मिलेगा.

युवा संसद को करना चाहिए प्रमोट 

मुख्यमंत्री योगी ने अपने संबोधन में आगे कहा कि विश्वविद्यालयों/महाविद्यालयों में परम्परागत छात्रसंघ की बजाय युवा संसद को प्रमोट करना चाहिए, ताकि नई पीढ़ी को आगे बढ़ा सकें. नेतृत्व का गुण, समाज और अंतिम पायदान पर बैठे व्यक्ति के प्रति संवेदना होनी चाहिए. उन्‍होंने कहा कि कोई भी राजनेता, प्रशासन, पुलिस अधिकारी, अन्नदाता किसान, प्रगतिशील किसान, युवा उद्यमी समेत किसी भी क्षेत्र में कार्य करे, लेकिन यदि उसके मन में राष्ट्रीयता, मातृभूमि के लिए प्यार, जनता व नागरिकों के प्रति संवेदना नहीं है तो उसकी प्रगति का कोई मायने नहीं है.

युवाओं को पूरे देश को जानने का प्राप्त होगा अवसर

सीएम योगी ने आगे कहा कि 12 जनवरी की तिथि युवा उत्सव के रूप में आती है, क्योंकि यह युवा ऊर्जा के धनी व वैश्विक पटल पर भारत की आध्यात्मिक, सांस्कृतिक व युवा शक्ति को पहचान दिलाने वाले स्वामी विवेकानंद की पावन जयंती है. उन्‍होंने कहा कि पीएम मोदी की प्रेरणा से बीते कई वर्षों से युवा उत्सव का कार्यक्रम दिल्ली में होता है. इसमें अनेक कार्यक्रमों में भागीदार बनकर युवाओं को पूरे देश को जानने-सीखने का अवसर प्राप्त होता है. खास बात है कि इस साल प्रधानमंत्री व रक्षा मंत्री का सानिध्य व संवाद का क्षण भी प्राप्त होगा. 

इसे भी पढें:-कौन है वी नारायणन जो होंगे ISRO के नए प्रमुख? एस सोमनाथ 14 जनवरी को हो रहें रिटायर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *