सीएम धामी ने मुआवजे का किया ऐलान, क्षतिग्रस्त मकानों के लिए देगी पांच लाख की आर्थिक मदद

Uttarakhand: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने थराली (चमोली)में शनिवार रात्रि को बादल फटने से हुए हादसे में राहत कार्यों की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी को निर्देश दिए हैं कि आपदाग्रस्त स्थानों में मृतकों के परिजनों तथा पूर्णत: क्षतिग्रस्त मकानों के लिए पांच-पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने के निर्देश देते हुए कहा कि घायलों के उपचार की व्यवस्था भी राज्य सरकार द्वारा की जाएगी.

मलबे से निकाले गए कई लोग

SDRF, NDRF, पुलिस और प्रशासनिक टीमें राहत-बचाव में लगातार जुटी हुई हैं. कई घायल लोगों को मलबे से निकालकर अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. स्वास्थ्य विभाग की टीमें लगातार लोगों की मदद कर रही हैं. राजकीय पॉलिटेक्निक कुलसारी और शहीद भवानीदत्त इंटर कॉलेज चेपड़ो को राहत कैंप बनाया गया है, जहां प्रभावित लोग शरण ले रहे हैं. उन्हें खाने-पीने, दवाइयों और ठहरने की सुविधाएं दी जा रही हैं.

थराली के लोगों के साथ सरकार मजबूती से खड़ी 

थराली में शुक्रवार रात अतिवृष्टि के दौरान टूनरी बरसाती नाले में आए उफान से एक बड़े क्षेत्र में मलबा फैल गया जिसकी चपेट में आकर 20 वर्षीय युवती की मृत्यु हो गयी जबकि एक अन्य व्यक्ति लापता हो गया . घटना में थराली तहसील कार्यालय, एसडीएम आवास, कई मकान और दुकानें क्षतिग्रस्त हो गईं जबकि 150 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया .

घायलों के इलाज की व्यवस्था राज्य करेगी सरकार

सीएम धामी ने आपदा से पूरी तरह क्षतिग्रस्त मकानों के लिए 5 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया है. उन्होंने जिलाधिकारी को निर्देश दिए हैं कि यह राशि तुरंत जारी की जाए. सीएम ने कहा,”जो लोग इस आपदा में अपनी जान गंवा चुके हैं, मैं उनके परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट करता हूं और भगवान से प्रार्थना करता हूं कि उन्हें इस दुख की घड़ी में शक्ति दे.

इसे भी पढ़ें:-Maharashtra: इलेक्ट्रिक वाहन मालिकों को बड़ी राहत, इन Highways पर अब नहीं देना होगा toll tax

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *