Uttarakhand: ऊधमसिंह नगर जिले के लिए एक बड़ी सौगात के रूप में गदरपुर-दिनेशपुर-मटकोटा-हल्द्वानी मोटर मार्ग के पुनर्निर्माण और चौड़ीकरण-सुदृढ़ीकरण कार्य का शिलान्यास किया गया. केंद्रीय सड़क अवसंरचना निधि (CRIF) के अंतर्गत 55 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली इस परियोजना का कार्य वुड हिल इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी को सौंपा गया है.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि यह निर्माण कार्य तराई क्षेत्र के लिए मील का पत्थर साबित होगा. इस परियोजना के पूरे होने से सुगम आवागमन के साथ ही व्यापार, उद्योग और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा एवं स्थानीय अर्थव्यवस्था को नई दिशा मिलेगी. यह मार्ग गदरपुर, दिनेशपुर, मटकोटा, छतरपुर के साथ उत्तर प्रदेश के विलासपुर को भी आपस में जोड़ेगा.
उत्तराखंड से यूपी को सीधी कनेक्टिविटी
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में सड़कों की कनेक्टिविटी को मजबूत किया गया है. उन्होंने कहा कि पहाड़ी राज्य होने के कारण हमें कई प्राकृतिक आपदाओं का सामना करना पड़ता है, जिससे पहाड़ी क्षेत्रों में सड़कें व्यापक रूप से क्षतिग्रस्त हो जाती हैं. उन्होंने कहा कि आज सरकार द्वारा युद्धस्तर पर कार्य कर वहां पुनः यातायात को सुचारु किया जाता है.
इस दौरान क्या बोले सीएम धामी
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस परियोजना से क्षेत्र के लगभग दो लाख स्थानीय निवासियों, व्यापारियों और उद्योगों में काम करने वाले कर्मचारियों को सुगम और सुरक्षित आवागमन की सुविधा मिलेगी. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के कुशल नेतृत्व में उत्तराखंड राज्य विकास और समृद्धि के नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है. राज्य के शहरों से लेकर सुदूर पर्वतीय गांवों तक सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल सहित सभी महत्वपूर्ण क्षेत्रों से जुड़े इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत किया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें:-विकसित भारत’ के लिए अभी से रखनी होगी ‘विकसित उत्तर प्रदेश’ की नींव: सीएम योगी