Uttarakhand: मुख्यमंत्री सराहनीय सेवा पदक से सम्मानित हुए पुलिसकर्मी, सीएम धामी ने दिया मेडल

Independence day 2023: आज पूरे देश में धूमधाम से स्‍वतंत्रता दिवस का जश्‍न मनाया जा रहा है। इसी क्रम में उत्‍तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने आज 77 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर परेड मैदान में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में राष्‍ट्रीय ध्‍वज तिरंगा फहराया। इससे पहले उन्होंने सीएम आवास में ध्वजारोहण कर वहां मौजूद लोगों को राष्ट्रीय एकता की शपथ भी दिलाई।

इसके साथ ही मुख्‍यमंत्री धामी ने उत्तराखंड पुलिस के चार पुलिस अधिकारियों को मुख्यमंत्री सराहनीय सेवा पदक से सम्‍मानित किया। इनके अलावा एक अधिकारी को सराहनीय सेवा सम्मान चिह्न और एक को विशिष्ट कार्य के लिए सराहनीय सेवा सम्मान चिह्न दिया गया। आपको बता दें कि परेड मैदान में आयोजित मुख्य कार्यक्रम के दौरान सीएम धामी ने पुलिस अधिकारियों को मेडल लगाकर सम्मानित किया।

 

विशिष्ट कार्य के लिए मुख्यमंत्री सराहनीय सेवा पदक

-भदाणे विशाखा अशोक, एसपी रुद्रप्रयाग
-रेखा यादव, एसपी क्राइम, हरिद्वार
-अमित श्रीवास्तव द्वितीय, परिसहाय राज्यपाल
– सरिता डोबाल, एसपी सिटी देहरादून

सराहनीय सेवा के लिए सेवा के आधार पर सेवा सम्मान चिह्न

– हरीश वर्मा, डिप्टी कमांडेंट, 46वीं बटालियन पीएसी

विशिष्ट कार्य के लिए सराहनीय सेवा सम्मान चिह्न

– रेनू लोहानी, एएसपी, विजिलेंस

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *