Israel-Hamas War Operation Ajay: इस्राइल और फलस्तीन के हमास के बीच जंग जारी है. युद्ध शुरू होने के बाद से इजराइल में कम से कम 1,300 और गाजा पट्टी में 1,500 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है. इसी बीच इजराइल में फंसे भारतीयों का पहला जत्था शुक्रवार को विशेष विमान से नई दिल्ली पहुंचा. पहले जत्थे में महिलाओं, बुजुर्गों और बच्चों समेत कुल 212 लोग भारत आए.
बता दें कि ऑपरेशन अजय के तहत 212 भारतीय नागरिकों को देश वापस लाया गया. दिल्ली हवाई अड्डे पर पहुंचने के बाद यात्रियों ने ‘वंदे मातरम’ और ‘भारत माता की जय’ के नारे लगाए गए. केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने एयरपोर्ट पर नागरिकों का स्वागत किया. लोगों ने दिल्ली पहुंचते ही भारत सरकार को धन्यवाद दिया. केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि हमारी सरकार किसी भी भारतीय को कभी पीछे नहीं छोड़ेगी. हमारी सरकार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनकी सुरक्षा के लिए, उन्हें सुरक्षित घर वापस लाने के लिए प्रतिबद्ध हैं. हम विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर, विदेश मंत्रालय की टीम, एयर इंडिया की इस उड़ान के चालक दल के आभारी हैं, जिन्होंने इसे संभव बनाया और हमारे बच्चों को सुरक्षित और स्वस्थ घर वापस लाया और उनके प्रियजनों के पास वापस पहुंचाया.