Karva Chauth 2025: करवा चौथ का व्रत हर सुहागिन महिला के लिए बेहद खास और फलदायी माना जाता है. यह पति-पत्नी के अटूट प्रेम और विश्वास का प्रतीक है. हर साल यह पावन पर्व कार्तिक महीने के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को आता है. इस दिन सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी आयु, अच्छे स्वास्थ्य और सौभाग्य के लिए व्रत रखती हैं. इस साल यह व्रत 10 अक्टूबर को रखा जाएगा,
करवा चौथ 2025 शुभ मुहूर्त-
वैदिक पंचांग के अनुसार, इस बार करवा चौथ का पर्व 10 को मनाया जाएगा. चतुर्थी तिथि की शुरुआत- 09 अक्टूबर को देर रात 10 बजकर 54 मिनट पर कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि का समापन- 10 अक्टूबर को शाम 07 बजकर 38 मिनट पर. इस साल करवा चौथ के दिन चन्द्रोदय समय रात 08:13 बजे का है.
करवाचौथ व्रत का महत्व?
करवाचौथ का व्रत कठोर माना जाता है. इस दिन दिन सुहागिन महिलाएं सूर्योदय से रात में चन्द्रमा के दर्शन तक बिना कुछ खाए-पीए अपने पति की लंबी उम्र के लिए दिन बार निर्जला व्रत रखती हैं. इस दिन महिलाएं हाथों में मेहंदी लगाती है और सोलह श्रृंगार करती है. शाम को शुभ मुहूर्त में चौथ माता की पूजा करती हैं और करवा चौथ की कथा सुनने के बाद चांद को अर्घ्य देकर व्रत पूर्ण पूर्ण करती हैं.
क्या करवा चौथ का व्रत कुंवारी लड़कियां रख सकती हैं?
जी हां, करवा चौथ का व्रत कुंवारी लड़कियों द्वारा भी रखा जा सकता है. कई जगह पर अविवाहित लड़कियां इस व्रत को अच्छे वर की प्राप्ति के लिए रखती हैं. वहीं जिन लड़कियों का रिश्ता तय हो गया है वे भी इस व्रत को रख सकती हैं.
इसे भी पढ़ें:-ठंडा या गर्म पानी, बेहतर है सिकाई, दर्द में किससे मिलता है आराम?