वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कोरोना नियंत्रण के मामले में वाराणसी मॉडल की तारीफ करने के बाद अब जमीनी हकीकत का जायजा लेने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज गोंडा, आजमगढ़ और वाराणसी का दौरा करेंगे, इसके साथ ही अधिकारियों के साथ बैठक कर कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर को लेकर की जा रही तैयारियों के बाबत समीक्षा करेंगे। सीएम सबसे पहले गोंडा जाएंगे उसके बाद आजमगढ़ और आखिरी में वाराणसी का दौरा करेंगे। यहां वह बीएचयू में बच्चों के लिए बन रहे अस्पताल का निरीक्षण करने के बाद महिला अस्पताल के एमसीएच विंग और कोविड कमांड सेंटर का भी निरीक्षण करेंगे इसके बाद सीएम योगी तीसरी लहर के मद्देनजर पीआईसीयू व एनआईसीयू वार्ड का भी निरीक्षण करेंगे। सीएम योगी बैठक कर कोरोना से बचाव के लिए प्रशासन की तरफ से किए जा रहे कार्यों की समीक्षा करेंगे। उधर, सीएम योगी के आगमन को लेकर रविवार की रात से ही जिला प्रशासन तैयारियों में जुट गया है। माना जा रहा है कि सीएम योगी जिले में किसी एक कंटेनमेंट जोन में भी जा सकते हैं