वाराणसी। सूर्य के रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करने के साथ ही नौतपा की शुरुआत आज यानी 25 मई से हो जाएगी। शनि के वक्री होने के कारण इस बार नौतपा का ताप आम जनता को नहीं सताएगा। शनि की वक्र दृष्टि के कारण नौतपा का प्रभाव कम रहेगा। ज्योतिषाचार्य पं. गणेश प्रसाद मिश्र के अनुसार वैशाख महीने की शुक्लपक्ष की चतुर्दशी तिथि यानी 25 मई को सूर्य कृतिका से रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करेगा और 8 जून तक इसी नक्षत्र में रहेगा। सूर्य के नक्षत्र बदलते ही नौतपा शुरू हो जाएगा। यानी 9 दिनों तक तेज गर्मी रहेगी। इसकी वजह यह है कि इस दौरान सूर्य की लंबवत किरणें धरती पर पड़ती हैं, लेकिन इस बार शनि वक्री होने से इसका प्रभाव कम रहेगा। 25 मई को दोपहर करीब एक बजकर 18 मिनट पर सूर्यदेव रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करेंगे। सूर्य जब रोहिणी नक्षत्र में होकर वृष राशि के 10 से 20 अंश तक रहता है तब नौतपा होता है। इस नक्षत्र में सूर्य करीब 15 दिनों तक रहेगा। लेकिन शुरुआती 9 दिनों में गर्मी बहुत बढ़ जाती है। इसलिए इन 9 दिनों के समय को ही नौतपा कहा जाता है। ये समय 25 मई से 2 जून तक रहेगा। रोहिणी के दौरान बारिश हो जाती है तो इसे रोहिणी नक्षत्र का गलना भी कहा जाता है। नौतपा के पहले 23 मई को शनि ग्रह अपनी मकर राशि में वक्री हो गया है। इसलिए वह गर्मी से राहत भी दिलाएगा। देश के कुछ हिस्सों में बूंदाबांदी और कुछ जगहों पर तेज हवा और आंधी-तूफान के साथ बारिश होने की संभावना ज्यादा है।