नगर पालिका द्वारा छठें चरण का सैनिटाइजेशन अभियान प्रारम्भ

गाजीपुर। नगर पालिका परिषद् गाजीपुर कोरोना संक्रमण से लड़ने एवं इसके प्रभाव को कम करने हेतु लगातार अपने प्रयासों को मुस्तैदी से ज़ारी रखी हुई है। नगर पालिका परिषद् के अध्यक्ष प्रतिनिधि विनोद अग्रवाल ने बताया कि नगर पालिका द्वारा छठें चरण का सैनिटाइजेशन कल दिनांक 25 मई मंगलवार से प्रारम्भ किया गया है जो 30 मई तक चलेगा। यह अभियान 4-4 वार्डों में प्रत्येक दिन एवं अंतिम दिन 5 वार्डों में डोर-टू-डोर होगा। इसके अलावा दो स्प्रेयुक्त टैंकरों से शहर के मुख्या मार्गों को सैनिटाइज किया जा रहा है एवं बैकुंठ धाम पर लागातार सफाई एवं सैनिटाइज का कार्य चल रहा है। विनोद अग्रवाल ने बताया कि छठें चरण के दूसरे दिन आज 26 मई बुधवार को 4 वार्ड रविन्द्रनाथ टैगोर नगर, मोहनपुरवा, भगत सिंह नगर व मारकीनगंज में वहाँ के क्षेत्रीय सभासद व प्रतिनिधि क्रमशः शेषनाथ यादव, संजय कुमार, सुशील वर्मा व ओमप्रकाश वर्मा की देख रेख में किया गया। विनोद अग्रवाल व अधिशासी अधिकारी लाल चन्द्र सरोज ने बताया कि दो दिन पहले नगरीय क्षेत्र के कुल 4 स्वास्थ्य केन्द्रों जिला चिकित्सालय, महिला चिकित्सालय, रजदेपुर, हाथीखाना स्वास्थय केन्द्रों पर भी सैनिटाइजेशन का कार्य नगर पालिका परिषद गाजीपुर द्वारा कराया गया है। बैकुंठ धाम पर सीसीटीवी कैमरा व कन्ट्रोल रूम स्थापित है। नगर पालिका द्वारा कोविड-19 संक्रमित शवों के निःशुल्क दाह संस्कार की भी व्यवस्था की गयी है। इसके अतिरिक्त क्षेत्रीय सभासदगणों के नेतृत्व में मोहल्ला निगरानी समिति द्वारा वार्डों में आशा कार्यकत्री के साथ डोर-टू-डोर जांच अभियान जारी है जिसमे संक्रमण के लक्षण पाए जाने पर उन्हें सरकार द्वारा होम आइसोलेशन के लिए सुझायी गयी 7 मेल की दवाइयों का मेडिकल किट भी वितरित किया जा रहा है। इसके अलावा प्रदेश की योगी सरकार द्वारा ठेला, खोमचा, रेहड़ी, खोखा, अन्य पटरी दुकानदार, श्रमिकों, दिहाड़ी मजदूर, रिक्शा चालक, कुली, पल्लेदार, नाई, धोभी, मोची, हलवाई व अन्य गरीब परिवार को एक हज़ार की सहायता धनराशि दिए जाने हेतु नगर पालिका के कर्मचारी घूम-घूम कर उन लोगों को लाभ प्रदान करने हेतु लगे हुए हैं। आप लोगो से सहयोग की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *