यूको बैंक में नौकरी पाने का मौका, इतने पदों पर होगी भर्ती, देखें डिटेल

UCO Bank Vacancy: सरकारी बैंक में नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है.यूको बैंक के लिए स्पेशलिस्ट ऑफिसर के 173 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है. यह भर्ती उन उम्मीदवारों के लिए है जो बैंकिंग के साथ-साथ टेक्निकल और प्रोफेशनल फील्ड में अपना करियर बनाना चाहते हैं.इच्छुक उम्मीदवार बैंक की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

वैकेंसी डिटेल्स

 यूको बैंक इस भर्ती के तहत अलग-अलग स्पेशलिस्ट ऑफिसर पदों पर नियुक्ति करेगा. इनमें क्रेडिट ऑफिसर, रिस्क ऑफिसर, ट्रेजरी ऑफिसर, चार्टर्ड अकाउंटेंट, आईटी ऑफिसर, सॉफ्टवेयर डेवलपर, साइबर सिक्योरिटी ऑफिसर, नेटवर्क इंजीनियर, डेटा एनालिस्ट और डेटा साइंटिस्ट जैसे पद शामिल हैं.

शैक्षणिक योग्यता

इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास संबंधित क्षेत्र में जरूरी शैक्षणिक योग्यता होना अनिवार्य है.चार्टर्ड अकाउंटेंट पद के लिए CA की डिग्री जरूरी है. आईटी और टेक्निकल पदों के लिए B.Tech, B.E, MCA या संबंधित विषय में डिग्री मांगी गई है. फाइनेंस और मैनेजमेंट से जुड़े पदों के लिए MBA या समकक्ष योग्यता जरूरी हो सकती है.

आयु सीमा

यूको बैंक स्पेशलिस्ट ऑफिसर भर्ती के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र  20 वर्ष और अधिकतम उम्र  35 वर्ष  होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट दी जायेगी.

सैलरी डिटेल्स

इस भर्ती में चुने गए उम्मीदवारों को आकर्षक सैलरी दी जाएगी. JMGS-I पदों के लिए सैलरी स्केल 48480 रुपये से शुरू होकर 85920 रुपये तक जाएगी. वहीं MMGS-II पदों के लिए सैलरी 64820 रुपये से लेकर 93960 रुपये तक हो सकती है. इसके अलावा बैंक के नियमों के अनुसार अन्य भत्ते भी मिलेंगे, जिससे कुल सैलरी और बेहतर हो जाती है.

ऐसे करें आवेदन
  • सबसे पहले उम्मीदवारों को यूको बैंक की आधिकारिक वेबसाइट ucobank.com पर जाना होगा.
  • वहां Careers या Recruitment सेक्शन पर क्लिक करें.
  • इसके बाद UCO Bank Recruitment 2026 के नोटिफिकेशन को खोलें और Apply Online लिंक पर क्लिक करें.
  • अब जरूरी जानकारी भरें और मांगे गए डॉक्यूमेंट अपलोड करें.
  • इसके बाद आवेदन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करें.
  • अंत में फॉर्म सबमिट कर उसका प्रिंटआउट सुरक्षित रख लें.

इसे भी पढ़ें:-दुनियादारी में फंसकर जीवन नही करना चाहिए नष्ट: पंकज जी महाराज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *