वाराणसी। कोरोना महामारी का प्रभाव कम होने और अनलॉक की प्रक्रिया शुरू होते ही ट्रेनों में यात्रियों की संख्या बढ़ने लगी है। इसी क्रम में 10 जून से 05111/05112 वाराणसी सिटी-छपरा स्पेशल सहित कई जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू हो रहा है। इसके साथ ही 15 जून से 05104/05103 मंडुवाडीह-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन का संचालन अगली सूचना तक किया जाएगा। पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि इन ट्रेनों में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे और इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा। इधर, यास तुफान का असर अभी भी दिख रहा है। इसी वजह से भुवेश्वर से नई दिल्ली के बीच चलने वाली ट्रेनों को रोक-रोक कर चलाया जा रहा है। अब रेलवे ने 19 जून तक तीन जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का परिचालन चार दिनों के लिए रद्द किया गया है। पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि भुवनेश्वर-नई दिल्ली के बीच चलने वाली तीन जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का परिचालन 19 जून तक रद्द की गई है। इसके तहत 02823 भुवनेश्वर-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन 11, 14, 17 एवं 18 जून को जबकि 02824 नई दिल्ली-भुवनेश्वर स्पेशल ट्रेन 12, 15, 17 एवं 19 जून को रद्द रहेगी। 02825 भुवनेश्वर-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन 16 जून को और 02826 नई दिल्ली-भुवनेश्वर स्पेशल ट्रेन 18 जून को नहीं चलेगी। 02855 भुवनेश्वर-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन 12 एवं 19 जून को जबकि 02856 नई दिल्ली-भुवनेश्वर स्पेशल ट्रेन 13 एवं 20 जून को नहीं चलेगी।