वाराणसी। कोरोना काल में विश्वविद्यालयों में यूजी और पीजी के करीब 123 पाठ्यक्रमों को ऑनलाइन करने के यूजीसी के फैसले के बाद अब छात्र छात्राओं को इसमें दाखिले की प्रक्रिया सहित अन्य अहम जानकारियां दी जा रही हैं। इसके लिए बीएचयू की ओर से आयोजित वेबिनार में यूजीसी चेयरमैन प्रो. डीपी सिंह ने छात्रों के लिए स्वयं पोर्टल को उपयोगी बताया और इसका लाभ उठाने का आह्वान किया। बीएचयू में मानसिक स्वास्थ्य, सामाजिक चिंता और कल्याण पर गठित कोविड टास्क फोर्स कमेटी की ओर से वेबिनार का आयोजन किया गया। प्रो. डीपी सिंह ने कहा कि कोरोना काल में छात्रों की सुरक्षा हम सबकी प्राथमिकता है और उनका पठन-पाठन सुचारु रूप से चलता रहे इसके लिए उनका मानसिक रूप से स्वस्थ होना भी जरूरी है। बीएचयू के प्रभारी कुलपति प्रो. वीके शुक्ला ने कहा कि कोरोना महामारी को लेकर ज्यादा सतर्कता बरतने की जरूरत है इससे हमारे शरीर पर प्रतिकूल स्थितियां हावी नहीं हो पाएंगी। मनोचिकित्सा विभाग के प्रो. संजय गुप्ता ने कहा कि जीवन में बहुत सारे उतार-चढ़ाव आते हैं और समय के साथ सब कुछ अच्छा होता है। कोरोना बीमारी लंबे समय तक चलने वाली नहीं है ऐसे में मानसिक स्थितियों को सकारात्मक के साथ सही रखना होगा। इस दौरान स्वयं पोर्टल के कोऑर्डिनेटर प्रो. विवेक सिंह, डॉ. संजीव सराफ, प्रो. केके सिंह, प्रो. आनंद चौधरी, तारा सिंह, अखिल मिश्रा, डॉ. पुष्पा कुमारी मालवीय, डॉ. अमिता, डॉ. कृष्ण कुमार आदि मौजूद रहे।