अमेठी। विधानसभा क्षेत्र अमेठी के भादर ब्लॉक में सोलर एनर्जी कारपोरेशन लिमिटेड इंडिया (सेकी) 3.5 अरब रुपये की लागत से 50 केवीए का सोलर पावर प्लांट लगाएगा। 250 एकड़ में लगने वाले इस प्लांट के क्षेत्र में पड़ने वाली निष्प्रयोज्य भूमि पर मालिकाना हक रखने वाले किसानों को जहां अच्छा किराया मिलेगा, वहीं क्षेत्र के लोगों को रोजगार प्राप्त होगा। भाजपा के टिकट पर अमेठी से विधानसभा चुनाव लड़ चुकीं रश्मि सिंह इस समय सोलर एनर्जी कारपोरेशन लिमिटेड इंडिया की स्वतंत्र निदेशक हैं। रश्मि सिंह ने बताया कि सेकी की ओर से भादर ब्लॉक में करीब 250 एकड़ भूमि पर 50 केवीए का सोलर पावर प्लांट लगाने की योजना पर मुहर लग चुकी है। इस परियोजना पर 3.5 अरब रुपये की लागत आएगी। उन्होंने बताया कि इस परियोजना को स्थापित करने के लिए सभी प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। कोविड-19 के चलते कुछ समस्याएं आ गई थीं। ऊर्जा मंत्री एवं अन्य संबंधित अधिकारियों से मिलकर इस समय को दूर कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि सोलर पावर प्लांट की स्थापना गाजीपुर, नगरडीह, इस्माइलपुर व कुछ अन्य गांवों में नदी किनारे पड़ी निष्प्रयोज्य भूमि पर की जाएगी। इस क्षेत्र में पड़ने वाली किसानों की निष्प्रयोज्य भूमि को लीज पर लिया जाएगा। किसानों को इस भूमि का अच्छा किराया मिलेगा। साथ ही क्षेत्र के लोगों को रोजगार के अवसर भी मिलेंगे। उन्होंने कहा कि यह देश स्तर की बड़ी परियोजना है। केंद्र सरकार के मंत्री नितिन गडकरी के सहयोग से अमेठी विधानसभा क्षेत्र में यह बड़ा प्रोजेक्ट लगने जा रहा है। रश्मि ने बताया कि डीपीआर बनवाकर भिजवाया जा रहा है। जल्द ही इस परियोजना का शिलान्यास होगा।