लखनऊ। कोरोना की दूसरी लहर लगभग खत्म होेने के बाद विमानों का कारवां धीरे-धीरे बढ़ने लगा है। छत्तीसगढ़ जाने वाले यात्रियों के लिए पांच अगस्त से इंडिगो फ्लाइट शुरू कर रही है। वहीं इंदौर की फ्लाइट भी बहाल की जा रही है और दिल्ली व बंगलूरू के लिए भी फ्लाइट शुरू की जा रही है। पांच अगस्त को इंडिगो की फ्लाइट 6ई-123 अमौसी एयरपोर्ट से सुबह 10.55 बजे उड़ान भरकर दोपहर 12.20 बजे रायपुर पहुंच जाएगी। फ्लाइट का किराया चार हजार रुपये के आसपास है। वापसी में फ्लाइट संख्या 6ई-124 रायपुर एयरपोर्ट से दोपहर 12.50 बजे उड़ान भरकर दोपहर 2.15 बजे अमौसी एयरपोर्ट पहुंच जाएगी। वापसी का किराया 4291 रुपये के आसपास है। यात्रियों को आरटीपीसीआर निगेटिव रिपोर्ट लेकर जानी होगी। यही नहीं, अगर आरटीपीसीआर रिपोर्ट नहीं है और टीके की दोनों खुराक लगवा चुके हैं तो इसका कार्ड दिखाने पर भी यात्रा करने दी जाएगी। उपरोक्त दोनों नहीं होने पर एयरपोर्ट पर नि:शुल्क जांच की जाएगी। दो माह से बंद कई उड़ानें बहाल की जा रही हैं। इसमें इंदौर की उड़ान पहली अगस्त से दोबारा शुरू हो रही है। लखनऊ से इंदौर की सीधी उड़ान गत वर्ष सितंबर में इंडिगो ने शुरू की थी। अमौसी एयरपोर्ट से शाम 5.10 बजे इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6ई-7299 और इंदौर से 6ई-7321 नियमित उड़ानों को बहाल कर दिया गया है। एक अगस्त से ये उड़ानें शुरू हो जाएंगी। इसी क्रम में एयर इंडिया की ओर से दिल्ली की उड़ान एआई-411 और एआई-412 बहाल की जा रही है तथा लखनऊ से बंगलूरू के बीच एआई-566 तथा बंगलूरू लखनऊ की एआई-565 भी शुरू कर दी जाएगी।