वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथ से लोकार्पण के बाद अब रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर के बुकिंग की दरें निर्धारित की गई हैं। खास बात यह है कि जितना क्षेत्रफल का इस्तेमाल किया जाएगा, उसी हिसाब से पैसा देना होगा। पांच घंटे का अधिकतम किराया 2.15 लाख रुपये है। इसमें जीएसटी भी बुकिंग करने वाले को देनी होगी। जापान सरकार की ओर से 186 करोड़ रुपये की लागत से रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर का निर्माण कराया गया है। 15 जुलाई को इसका लोकार्पण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था। आईएसडब्ल्यूएचसी (इंडियन सैनिटाइजेशन वार्डब्वाय एंड हार्टीकल्चर कांटेक्टर) को सेंटर के संचालन की जिम्मेदारी दी गई है। स्मार्ट सिटी और सेंटर से जुड़े लोगों ने बताया कि रुद्राक्ष में कार्यक्रम के लिए अलग-अलग दर निर्धारित है। इस्तेमाल के हिसाब से दर तय की गई है। यह दर 31 मार्च 2022 तक के लिए है। बुकिंग के समय टोकन मनी देनी होगी। इस परिसर में किसी भी प्रकार के नशे की अनुमति नहीं होगी।