वाराणसी। आईएमएस बीएचयू में मेडिसिन फैकल्टी, दंत चिकित्सा विज्ञान में 178 पदों पर सीनियर रेजिडेंट की नियुक्ति के लिए साक्षात्कार का परिणाम जारी हो गया है। अब सभी नियुक्त रेजिडेंट को दस अगस्त तक संबंधित विभागों में कार्यभार ग्रहण करने का समय दिया गया है। हालांकि आयुर्वेद संकाय में इस पद पर नियुक्ति प्रक्रिया पर फिलहाल रोक लगा दी गई है। इस संकाय के लिए भी आवेदन होने के बाद केवल अभ्यर्थियों का साक्षात्कार होना बाकी था। ऐसा क्यों हुआ, इस पर कोई भी अधिकारी कुछ बोलने को तैयार नहीं है। अब इसको लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। आईएमएस बीएचयू में मेडिसिन फैकल्टी, दंत चिकित्सा विज्ञान, आयुर्वेद संकाय में सीनियर रेजिडेंट पद पर नियुक्ति के लिए 15 जुलाई तक आवेदन के बाद 22 से 24 जुलाई तक साक्षात्कार की प्रक्रिया चली। आईएमएस निदेशक प्रो. बीआर मित्तल के निर्देशन में चले साक्षात्कार में मेडिसिन फैकल्टी के सबसे अधिक 31 विभागों में 169 और दंत चिकित्सा विज्ञान संकाय के चार विभागों के लिए नौ सीनियर रेजिडेंट पदों पर अभ्यर्थियों का साक्षात्कार पूरा होने के बाद परिणाम भी जारी हो गया है। नवनियुक्त लोगों को ई मेल के माध्यम से नियुक्ति पत्र भी भेजा जा रहा है। आयुर्वेद संकाय के 10 विभागों में भी 15 पदों पर नियुक्ति के लिए आवेदन की प्रक्रिया पूरी होने, फार्मों की स्क्रीनिंग होने के बाद साक्षात्कार नहीं लिया गया है। अब इसको लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। आईएमएस बीएचयू के निदेशक प्रो. बीआर मित्तल ने कहा कि दो संकायों में सीनियर रेजिडेंट के साक्षात्कार का परिणाम जारी होने के साथ ही नियुक्ति पत्र भी जारी हो रहे हैं। दस अगस्त तक सभी को विभाग में कार्यभार ग्रहण करने का समय दिया गया है। आयुर्वेद संकाय में अभी नियुक्ति प्रक्रिया पर रोक लगी है।