गोरखपुर। गोरखपुर शहर के सर्किट हाउस और गोरखनाथ मंदिर रोड की रौनक जल्द ही और बढ़ेगी। गोरखपुर विकास प्राधिकरण वहां मेडिकल कॉलेज रोड की तर्ज पर ऑर्नामेंटल लाइट लगवाएगा। इसे लेकर जीडीए उपाध्यक्ष प्रेम रंजन सिंह ने सचिव राम सिंह गौतम व संबंधित अभियंताओं के साथ दोनों मार्गों का निरीक्षण किया। उपाध्यक्ष ने बताया कि सर्किट हाउस रोड पर गौतम बुद्ध द्वार से लेकर नया सवेरा तक सड़क के बीच में ऑर्नामेंटल लाइट लगाने का काम जल्द शुरू हो जाएगा। कोशिश रहेगी कि 15 अगस्त तक यह काम पूरा कर लिया जाए। इसी तरह गोरखनाथ मंदिर रोड पर भी इस तरह की लाइट लगाने के साथ ही वहां की खाली पड़ी दीवारों पर महापुरुषों व सफाई, पर्यावरण व शिक्षा आदि से जुड़ी जागरूकता वाली वॉल पेंटिंग कराई जाएगी। महीनों से रामगढ़ताल की सुंदरता पर दाग लगा रही जलकुंभी, स्वतंत्रता दिवस के पहले ताल से हटा दी जाएगी। जीडीए उपाध्यक्ष ने शुक्रवार को सचिव राम सिंह गौतम व संबंधित अभियंताओं के साथ सफाई कार्य का निरीक्षण किया। फर्म संचालक से काम में तेजी के बाबत सवाल किया तो उसके प्रतिनिधि ने भुगतान अटकने की बात कही। इसके बाद रोके गए बकाया का भुगतान तत्काल कर दिया गया। फर्म की तरफ से फिलहाल चार पोकलेन मशीनों से जलकुंभी निकाली जा रही थी। भुगतान होते ही उसने 10 मशीनें लगाने की बात कही है। फर्म संचालक की तरफ से लिखित में दिया गया है कि 15 अगस्त से पहले रामगढ़ताल पूरी तरह से जलकुंभीमुक्त हो जाएगा।