गोरखपुर। प्रदेश में पांच अगस्त को होने वाले अन्न महोत्सव में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के जिले के एक लाभार्थी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात कर सकते हैं। इस संबंध में आयुक्त खाद्य एवं रसद विभाग की ओर से जिला आपूर्ति विभाग को पत्र जारी किया गया है। पत्र मिलने के बाद आपूर्ति विभाग पांच गांवों में दस लाभार्थियों के चयन की तैयारी में जुट गया है। जिला पूर्ति कार्यालय के वरिष्ठ पूर्ति निरीक्षक अरुण सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत पांच अगस्त से जिले के अंत्योदय और पात्र गृहस्थी राशन कार्ड धारकों को नि:शुल्क खाद्यान्न वितरण किया जाना है। निशुल्क राशन वितरण के इस कार्यक्रम का आरंभ प्रदेश में अन्न महोत्सव में रूप में किया जाना तय हुआ है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अन्न महोत्सव का ऑनलाइन शुभारंभ करेंगे।
इस दौरान वह प्रदेश में इस योजना का लाभ पाने वाले व्यक्ति से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात करेंगे। इसके लिए प्रदेश के दस जिलों का चयन किया गया है। गोरखपुर भी उनमें से एक है। लाभार्थियों का चयन करने के लिए जिले के पांच गांव के दस राशनकार्ड धारकों की सूची तैयार की जाएगी। उन्होंने बताया कि शनिवार तक गांव और लाभार्थियों का चयन कर लिया जाएगा। इन लाभार्थियों की और उन उचित दर दुकानों, जिनके यहां यह लाभार्थी नि:शुल्क राशन लेंगे की सूची मुख्यालय भेजी जाएगी। अरूण सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इनमें से किसी भी लाभार्थी से वार्ता कर सकते हैं।