गोरखपुर। जिले में तीन अगस्त को एक दिवसीय विशेष टीकाकरण अभियान के तहत 60 हजार लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है। इसे लेकर 209 बूथ, 262 टीमें, 314 वैक्सीनेटर और 287 वेरिफायर लगाए जाएंगे। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. एनके पांडेय ने बताया कि मंगलवार को चलने वाले विशेष टीकाकरण के लिए विभाग को पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन मिल गई है। इसमें कोविशील्ड के 65000 डोज और कोवैक्सीन के 7500 डोज मिले हैं। बताया कि महाअभियान के तहत टीकाकरण की शुरूआत की जाएगी। इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है। जिले के सभी ब्लॉकों में बूथ बनाए जाएंगे। जिन बूथों पर टीका पहले से लगाया जा रहा है, वहां भी वैक्सीनेटर की संख्या बढ़ाई जाएगी। विदेश जाने वाले लोगों के लिए केवल एक बूथ बनाया गया है। इसकी वजह से लोगों को परेशान होना पड़ रहा है। यह बूथ जिला अस्पताल के एमआरआई सेंटर में बनाया गया है। ऐसे में ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को टीका लगवाने शहर में आना पड़ रहा है। लोगों ने मांग की है कि कम से ग्रामीण इलाकों में भी विदेश जाने वाले लोगों को कोविड का टीका लगाया जाए जिससे की लोग परेशान न हो।