वाराणसी। शहरी और ग्रामीण इलाकों के स्वास्थ्य केंद्रों पर तैनात चिकित्सकों को अब जरूरत पड़ने पर आईएमएस बीएचूय के चिकित्सकों का मार्गदर्शन मिलेगा। बीएचयू परिसर स्थित क्षेत्रीय संसाधन केंद्र के माध्यम से ऑनलाइन परामर्श दिया जाएगा। इससे विभिन्न बीमारियों के जांच, इलाज से जुड़ी नई जानकारी मिलेगी। वहीं, मरीजों को इसका बड़ा लाभ मिलेगा। संबंधित केंद्र पर ही उन्हें बेहतर इलाज, परामर्श की सुविधा मिल सकेगी और दूरदराज के अस्पतालों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। एक्सटेंशन फॉर कम्यूनिटी हेल्थ आउटकम (ईसीएचओ) के तहत प्रदेश में अलग-अलग मेडिकल कॉलेजों को जिलेवार स्वास्थ्य केंद्रों के चिकित्सकों का मार्गदर्शन करने की जिम्मेदारी दी गई है। आईएमएस बीएचयू की ओर से बनारस, गाजीपुर, इटावा और फर्रुखाबाद के स्वास्थ्य केंद्रों के चिकित्साधिकारी और सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों को प्रशिक्षित किया जाएगा। ईसीएचओ हब का उद्घाटन सोमवार को आईएमएस बीएचयू निदेशक प्रो. बीआर मित्तल ने किया। एमएस प्रो. केके गुप्ता और टेलीमेडिसिन सेंटर के नोडल अधिकारी प्रो. नीरज कुमार अग्रवाल ने तत्कालीन सेवाएं एवं भविष्य की योजनाओं बारे में अवगत कराया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, उत्तर प्रदेश के महाप्रबंधक डा. राजेश झा ने कहा कि इस हब से जनमानस को बड़ा लाभ मिलेगा। कार्यक्रम में इको इंडिया के उपाध्यक्ष डा. संदीप भल्ला, अमित मिश्र, कालिका प्रसाद पाठक मौजूद रहे।