लखनऊ। उत्तर प्रदेश पावर कार्पोरेशन समेत विभिन्न बिजली निगमों में निदेशक के 18 पदों पर चयन की प्रक्रिया नए सिरे से शुरू की जा रही है। शासन ने इन पदों के लिए नए सिरे से आवेदन पत्र आमंत्रित करने का फैसला किया है। आवेदन पत्र आमंत्रित करने संबंधी फाइल मंजूरी के लिए ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा को भेज दी गई है। ऊर्जा मंत्री मिलते ही विज्ञापन प्रकाशित कराकर आवेदन आमंत्रित किए जाएंगे। यह सारी औपचारिकता इसी सप्ताह पूरी कर लिए जाने की संभावना है। सितंबर के दूसरे सप्ताह तक निदेशकों की नियुक्ति कर दिए जाने के आसार हैं। अपर मुख्य सचिव ऊर्जा आलोक सिन्हा का कहना है कि बिजली निगमों में निदेशक के रिक्त पदों पर चयन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। एक-डेढ़ महीने में चयन प्रक्रिया पूरी करके निदेशकों की नियुक्ति कर दी जाएगी। गौरतलब है कि बिजली निगमों में निदेशक 16 पदों पर चयन की प्रक्रिया जुलाई माह में पूरी कर ली गई थी। निदेशक पद पर चयनित कुछ अफसरों पर सवाल उठने के बाद शासन ने चयन प्रक्रिया रद्द करके दोबारा नए सिरे से चयन प्रक्रिया शुरू करने का फैसला किया है।