कानून मंत्री ने अमीनाबाद फायर स्टेशन सहित कई सुविधाओं का किया लोकार्पण

लखनऊ। अमीनाबाद के फायर स्टेशन का सोमवार को प्रदेश के विधायी एवं न्याय और ग्रामीण अभियंत्रण मंत्री ब्रजेश पाठक ने औपचारिक रूप से लोकार्पण किया। कार्यक्रम में व्यापारी नेताओं ने उनका स्वागत करने के साथ ही अमीनाबाद बाजार की पार्किंग, विद्युत आपूर्ति व सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सुझाव दिए। इस पर कानून मंत्री ने आश्वासन दिया है। कहा कि व्यापारियों की समस्याएं दूर करने के लिए प्रदेश सरकार कटिबद्ध हैं। अमीनाबाद में फायर स्टेशन का निर्माण कराकर वहां दमकल के साथ दो अग्निशमन कर्मचारी तो काफी समय पहले तैनात कर दिए गए थे। मगर कुछ काम अधूरा रह जाने के चलते फायर स्टेशन का औपचारिक रूप से लोकार्पण नहीं हो सका था। सोमवार को आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश के विधायी एवं न्याय और ग्रामीण अभियंत्रण मंत्री ब्रजेश पाठक ने फायर स्टेशन के साथ ही 50.21 लाख रुपये की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण किया। अमीनाबाद व्यापार संघर्ष समिति के अनिल बजाज, अशोक मोतियानी, विनोद अग्रवाल, सुरेश छबलानी, उत्तम कपूर, प्रभु जालान, संजय कपूर, अजय रस्तोगी व संजय जेसवानी ने ब्रजेश पाठक का भव्य स्वागत किया। व्यापारियों ने अमीनाबाद में पार्किंग, बिजली के तारों के मकड़जाल व अन्य समस्याओं के साथ ही सुरक्षा व्यवस्था को लेकर स्थिति से कानून मंत्री को अवगत कराया। इस पर उन्होंने समस्याएं दूर कराने का आश्वासन दिया। इस मौके पर पार्षद मुकेश सिंह, रजनीश गुप्ता, रमेश तूफानी, अपर नगर आयुक्त अर्चना द्विवेदी, दीपक सोनकर मौजूद रहे। अमीनाबाद व्यापार संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने फायर स्टेशन के स्थापना पर खुशी जताई। उन्होंने कहा कि दशकों से फायर स्टेशन की मांग चल रही थी। पिछली सरकारों के जनप्रतिनिधियों ने इसको लेकर वादे भी किए, पर ठोस कदम नहीं उठाए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *