लखनऊ। सीबीएसई की 10वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित हो गया है। लखनऊ में रानी लक्ष्मी बाई मेमोरियल ग्रुप ऑफ स्कूल्स, लखनऊ की निवेदिता व सिद्धि गुप्ता ने 99.4 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। आरएलबी के चार छात्रों ने 99 प्रतिशत से ज्यादा अंक प्राप्त किए हैं। परिणाम घोषित होने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी को बधाई व शुभकामनाएं दी। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि सीबीएसई बोर्ड की 10वीं कक्षा के परिणामों में सफल हुए सभी विद्यार्थियों, उनके अभिभावकों व गुरुजनों को हार्दिक बधाई। विपरीत परिस्थितियों में प्राप्त इस सफलता का स्व-मूल्यांकन कर जीवन में आगे बढ़ें व राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान सुनिश्चित करें। मां सरस्वती की कृपा सभी पर बनी रहे। सीबीएसई 2021 का परीक्षा परिणाम 99.4 फीसद रहा। इस साल कक्षा 10वीं के 20,97,128 छात्र सीबीएसई बोर्ड परीक्षा के लिए पात्र थे, जिनमें से 20,76,997 छात्र उत्तीर्ण हुए हैं। इस बार का पास प्रतिशत 99.4 फीसदी रहा।