लखनऊ। काउंसिल फॉर दी इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशंस (सीआईएससीई) 16 अगस्त से इंप्रूवमेंट और कंपार्टमेंट परीक्षा कराएगा। इंप्रूवमेंट परीक्षा में वे छात्र बैठ सकते हैं जो परीक्षा परिणाम से असंतुष्ट हैं, जबकि कंपार्टमेंट परीक्षा में वे छात्र जो उत्तीर्ण नहीं हो सके। बोर्ड के सचिव गैरी एराथून ने इस बारे में सभी स्कूलों को सर्कुलर जारी कर दिया है। सीआईएससीई ने कक्षा 10 और 12 का परिणाम गत 24 जुलाई को जारी किया था। परीक्षा परिणाम से काफी संख्या में छात्र असंतुष्ट थे। यही नहीं स्कूलों ने भी बोर्ड से इंग्लिश, जियोग्राफी समेत कई विषयों में कम अंक दिए जाने की शिकायत की थी। अब बोर्ड ऐसे असंतुष्ट छात्रों की 16 अगस्त से इंप्रूवमेंट परीक्षा कराने जा रहा है। इसमें कक्षा 10 और कक्षा 12 दोनों के छात्र बैठ सकते हैं। जल्द ही बोर्ड परीक्षा का पैटर्न और परीक्षा कार्यक्रम जारी कर देगा। परीक्षा में बैठने वाले छात्र चार अगस्त तक अपना पंजीकरण करा सकते हैं। सचिव ने साफ किया है कि किसी के परिणाम में विवाद है तो वह भी परीक्षा दे सकता है। वहीं अनुत्तीर्ण छात्र कंपार्टमेंट परीक्षा में बैठ सकते हें। सचिव द्वारा जारी सर्कुलर के अनुसार कक्षा 10 के वे छात्र जो इंग्लिश समेत तीन विषयों में पास हैं और कक्षा 12 के वे छात्र जो इंग्लिश समेत दो विषयों में पास हैं वे कंपार्टमेंट परीक्षा दे सकते हैं। ये छात्र भी चार अगस्त तक पंजीकरण करा सकते हैं।