प्रयागराज। सोरांव के एक गांव की रहने वाली बेटी ने पंजाब में आयोजित फेडरेशन कप प्रतियोगिता में रजत पदक जीतकर जिले का मान बढ़ाया है। रेशमा पटेल ने प्रतियोगिता में रजत पदक जीता है। सोरांव के ग्राम तिल्ली का पुरा का रहने वाली रेशमा पटेल ने सोमवार को पंजाब के संगरूर में आयोजित 19वें फेडरेशन कप प्रतियोगिता की पैदल चाल प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। 10 किमी पैदल चाल प्रतियोगिता में वह दूसरे स्थान पर रहीं। इससे पहले रेशमा ने 2019 में नेशनल जूनियर चैंपिनयशिप में गोल्ड मेडल, 2019 नाथ जोन जूनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल, 2021 में नेशनल जूनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल, इसी साल फेडरेशन कप में नए रिकार्ड के साथ स्वर्ण पदक और रांची में इंटरनेशल वॉकिंग रेस में स्वर्ण पदक जीता था।