स्वास्थ्य व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए एसबीआई देगा 100 करोड़ तक का लोन

गोरखपुर। कोरोना के इस दौर में स्वास्थ्य व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए भारतीय स्टेट बैंक 100 करोड़ रुपये तक का ऋण देगा। दो करोड़ रुपये तक के ऋण के लिए कोई भी गारंटी देने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। दो से 100 करोड़ रुपये तक के ऋण के लिए न्यूनतम 25 प्रतिशत तक ही गारंटी का प्रावधान किया गया है। इस योजना के लिए लिए बैंक द्वारा विशेष शिविर लगाया जाएगा। विशेष ऋण योजना की जानकारी देते हुए एसबीआई के डीजीएम संजीव कुमार ने बताया कि ‘एसबीआई आरोग्यम’ नामक इस योजना का उद्देश्य इस कोरोना संक्रमण काल में अस्पतालों एवं स्वास्थ्य क्षेत्र से जुड़े संस्थानों को आसान शर्तों पर ऋण उपलब्ध कराना है। इस योजना में हॉस्पिटल, नर्सिंग होम, क्लीनिक, मेडिकल कॉलेजों के अलावा मेडिकल ऑक्सीजन, ऑक्सीजन सिलेंडर, ऑक्सीजन कॉसेंट्रेटर्स, पल्स ऑक्सीमीटर के निर्माता एवं आपूर्तिकर्ता के अलावा कोविड दवाएं, वैक्सीन, वेंटिलेटर पीपीई किट, मास्क और आईसीयू बेड आदि के निर्माण एवं स्वस्थ्य क्षेत्र से जुड़े अन्य संस्थाएं भी पात्र होंगे। क्लीनिक, नर्सिंग होम, अस्पताल, पैथोलॉजी लैब, डायग्नॉसिस केंद्र स्थापित करने व उनका विस्तार करने, मेडिकल एवं सहायक उपकरण खरीदने के अलावा स्वास्थ्य क्षेत्र से जुड़े अन्य कार्यों के लिए इस ऋण राशि का उपयोग किया जा सकता है। विस्तृत जानकारी के लिए नजदीकी एसबीआई शाखा या बैंक रोड स्थित मुख्य शाखा के एसएमई लोन प्रोसेसिंग केंद्र से संपर्क किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *