शिक्षा। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने नीट यूजी 2021 के लिए आवेदन की तारीख बढ़ा दी है। आधिकारिक वेबसाइट पर जारी अधिसूचना के मुताबिक पहले आवेदन की अंतिम तिथि 7 अगस्त 2021 को शाम 5 बजे तक निर्धारित की गई थी। जिसे बढ़ाकर 10 अगस्त कर दिया गया है। अधिसूचना के मुताबिक आवेदन पत्र में सुधार की तारीखों में भी बदलाव किए गए हैं। बता दें कि यह विस्तारित तिथि बीएससी (ऑनर्स) नर्सिंग कोर्स में प्रवेश पाने वाले छात्रों के लिए भी लागू हाेगी। इच्छुक अभ्यर्थी विस्तृत नोटिफिकेशन पढ़ने के लिए आधिकारिक साइट- neet.nta.nic.in पर जा सकते हैं।बता दें कि आवेदन पत्र में सुधार का विकल्प केवल वैकल्पिक है और किसी के लिए भी पालन करना अनिवार्य नहीं है। जो छात्र सोचते हैं कि उन्हें आवेदन पत्र में कुछ परिवर्तन करने की आवश्यकता है, वे इस अवसर का उपयोग कर सकते हैं और अपने विवरण को सही कर सकते हैं।