तीन मंजिला कांप्लेक्स में होंगी सभी तरह की दुकानें…

वाराणसी। वाराणसी विकास प्राधिकरण की महत्वाकांक्षी दशाश्वमेध प्लाजा के निर्माण की रफ्तार सुस्त हो गई है। दिसंबर 2021 तक पूरी होने वाली इस परियोजना का अब तक 25 फीसदी ही काम पूरा किया गया गया है। पांच महीने में 75 फीसदी काम पूरा करने की चुनौती है। तीन मंजिला कांप्लेक्स में 200 लोगों को दुकान और सैकड़ों लोगों को रोजगार मिलने की उम्मीद है। विकास प्राधिकरण की ओर से तैयार हो रही इस परियोजना में बनारस की झलक दिखेगी। पर्यटकों को बनारस के मशहूर खानपान के लिए शहर में भटकना नहीं पड़ेगा। पूड़ी कचौड़ी, जलेबी, ठंडाई, लस्सी, मलइयो और बनारसी पान सब एक ही जगह मिलेगी। इसके अलावा आपको बनारसी साड़ी या बनारस का हैंडीक्त्रसफ्ट जैसे लकड़ी का खिलौना, ग़ुलाबी मीनाकारी, जरदोजी जैसा कोई भी सामान खरीदना होगा तो सभी चीजें यहां मिलेगी। पूजन सामग्रियों की भी यहां दुकानें मौजूद रहेगी। वीडीए उपाध्यक्ष ईशा दुहन ने बताया कि लोअर ग्राउंड फ्लोर पर 68, अपर ग्राउंड फ्लोर पर 42 दुकानें फूड कोर्ट के लिए आरक्षित होंगी। बेसमेंट का पुनर्विकास करते हुए 72 दुकानों का प्रावधान के साथ अन्य प्रयोजन के लिए स्थल आरक्षित किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *