वाराणसी। वाराणसी सहित आसपास के जिलों के विभिन्न संस्थानों, कंपनियों में कार्यरत कर्मचारी अब ईपीएफओ (इंपलाइज प्रोविडेंट फंड आर्गनाइजेशन) की वेबसाइट पर परिजनों से जुड़ी जानकारी वेबसाइट पर आनलाइन कर सकेंगे। इसके साथ ही सभी कर्मचारियों को अपने भविष्य निधि खाते को आधार कार्ड से जोड़ना जरूरी होगा। नवागत क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त नीरज श्रीवास्तव ने बताया कि कर्मचारियों के परिवार के नामांकन के लिए नई दिल्ली स्थित केंद्रीय भविष्य निधि कार्यालय की ओर से वेबसाइट लांच किया गया है। क्षेत्रीय आयुक्त नीरज श्रीवास्तव ने बताया कि संबंधित कर्मचारी भविष्य निधि संगठन की वेबसाइट पर अपने मेंबर पोर्टल पर जाकर ई नामिनेशन के माध्यम से खुद ही नामांकन कर सकते हैं। बताया कि एक सितंबर 2021 के बाद जिन सदस्यों के भविष्य निधि खाते में आधार सीडिंग नहीं होगा, उनका भविष्य निधि अंशदान जमा नहीं हो पाएगा। ऐसे में जल्द से जल्द अपडेट करना चाहिए। नीरज श्रीवास्तव ने बताया कि अगर किसी सदस्य के आधार सीडिंग में कोई तकनीकी समस्या या कार्यालय स्तर से सुधार की जरूरत हो तो संयुक्त घोषणा पत्र साक्ष्य के साथ कार्यालय को दिया जा सकता है, जिससे कि सुधार हो सके और नियमित अंशदान जमा हो सके। क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त से सभी संस्थानों के नियोक्ताओं से अपेक्षा की है कि वे कर्मचारियों के परिवार के सदस्यों का ई नामिनेशन कराने में सहयोग दे और यूएन को आधार से लिंक कराए। जिससे कि भविष्य में उनके भविष्य निधि और पेंशन आदि से संबंधित दावा प्रपत्रों के निस्तारण में होने वाली भुगतान से संबंधित कठिनाइयों से बचा जा सके।