सीएम योगी के कल जनपद आगमन पर तैयारियों में जुटा प्रशासन

गाजीपुर। जिले में आई बाढ़ का जायजा लेने के लिए 13 अगस्त को सीएम योगी का उड़न खटोला गहमर स्टेडियम में उतरेगा। इसको लेकर प्रशासन की बेचैनी बढ़ गई है। कार्यक्रम की युद्ध स्तर पर तैयारी की जा रही है। जमानियां विधायक सुनिता सिंह सहित आला-अधिकारी तैयारियों का जायजा लेते हुए संबंधितों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते रहे। मालूम हो कि बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आगमन 13 अगस्त को गहमर में हो रहा है। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 9.10 बजे वाराणसी पुलिस लाइन से बाढ़ग्रस्त क्षेत्र के हवाई सर्वेक्षण करते हुए सुबह 9:30 बजे गहमर स्टेडियम में बने हैलीपैड पर सीएम योगी का उड़न खटोला उतरेगा। यहां से वह 9:35 बजे कार्यक्रम स्थल गहमर इंटर कालेज पहुंचेंगे। 9.35 से 10 बजे तक बाढ़ प्रभावित लोगों से मुलाकात और राहत सामग्री का वितरण करेंगे। 10 से 10.45 तक जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों संग बैठक के पश्चात 10:45 से 11 बजे तक मीडिया ब्रीफिंग।
11 बजे कार्यक्रम स्थल से चलकर 11.05 बजे हेलीपैड पहुंचेंगे। 11.10 बजे सीएम योगी का उड़न खटोला उड़ेगा और वे बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करते हुए बलिया के लिए रवाना हो जाएंगे। कार्यक्रम से एक दिन पूर्व गुरुवार को इसकी तैयारी युद्ध स्तर पर जारी रही। हेलीपैड, मंच, पांडाल के साथ ही बैरिकेडिंग का कार्य चलता रहा। कार्यक्रम को लेकर जिले के आला-अधिकारी दिनभर भागदौड़ करते हुए तैयारियों का जायजा लेते हुए तैयारियों में लगे लोगों को दिशा-निर्देश देते रहे। जमानियां विधायक सुनीता सिंह ने कार्यक्रम का स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मंच, पांडाल आदि तैयारियों को देखते हुए जहां कमी नजर आई, अपना सुझाव दिया। मुख्यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ के आगमन को लेकर गहमरवासियों में उत्साह दिखाई दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *