वाराणसी। राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में नवनियुक्त 12 प्रवक्ता और 75 सहायक अध्यापकों को नियुक्ति पत्र दिया गया। लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जैसे ही वाराणसी की प्रतिमा सिंह को नियुक्ति पत्र दिया, वाराणसी में राज्यमंत्री रविंद्र जायसवाल ने अन्य शिक्षकों को बांटना शुरू किया। कमिश्नरी सभागार में नियुक्ति पत्र देने के बाद अब शिक्षकों की विद्यालयों में तैनाती की प्रक्रिया शिक्षा विभाग की ओर से शुरू की जाएगी। राज्यमंत्री रविंद्र जायसवाल ने कहा कि योगी सरकार में बिना किसी भ्रष्टाचार केवल योग्यता पर नियुक्तियां हुई हैं। राष्ट्र और समाज के निर्माण में शिक्षक की अहम भूमिका है। सेवा काल में वह हजारों विद्यार्थियों का निर्माण करता है। राज्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश की कायाकल्प योजना में सरकारी में अब कॉन्वेंट स्कूलों जैसी सुविधाएं मिल रही है। प्रवक्ता पद पर नवनियुक्त अपर्णा शुक्ला, अवधेश कुमार सिंह, संजय आनंद, प्रतिमा सिंह, भरत कुमार वर्मा, प्रदीप कुमार, महेंद्र सिंह, शुभम, पद्मश्री, धनंजय कुमार वर्मा, शमा परवीन और पूजा यादव, शाहिद समेत 75 सहायक अध्यापकों को नियुक्ति पत्र दिए गए। जिसके बाद सभी के चेहरे खिल उठे। शिक्षक बनने का सपना अब जाकर पूरा हुआ। सफलता का श्रेय परिवारजनों और शुभचिंतकों को जाता है।