गाजीपुर। नगर के प्रमुख समाजसेवी विवेक कुमार सिंह शम्मी अपने समाजसेवा का कारवा बढ़ाते हुए अब अपने सहयोगियों के साथ बाढ़ पीड़ितों को राहत पहुंचाने में जुट गए है। बाढ़ पीड़ित पानी के बीच कैसे भोजन बनाएंगे, इसको देखते हुए उन्होंने बाढ़ प्रभावित इलाका रजागंज में निःशुल्क भोजनालय एवं मेडिकल कैम्प का आयोजन किया है। कैम्प के पहले दिन सैकड़ों बाढ़ पीड़ितों ने भोजन किया। कैम्प में पहुंचे पीड़ितों ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए समाजसेवी को अवगत कराया कि सरकारी बाढ़ चौकियों पर कहीं भी भोजन की व्यवस्था नहीं की गई है, जिससे पीड़ित भुखमरी के शिकार हो रहे हैं। इस मौके पर समाजसेवी श्री सिंह ने कहा कि जिन लोगों के घरों में बाढ़ का पानी घुरा है, उनका घर के अंदर खाना बना पाना संभव नहीं हो पा रहा है। यदि सरकार, स्वयंसेवी संगठनों और समाजसेवियों द्वारा पीड़ितों का खाद्य सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है तो घर में पानी भरा होने से पीड़ित कैसे भोजन तैयार कर पाएंगे। ऐसे में उन्हें भूखे सोने को विवश होना पड़ेगा। पीड़ितों के इस समस्या का समाधान हो, इसी सोच को लेकर मेरी तरफ से निः:शुल्क भोजनालय व मेडिकल कैम्प का आयोजन किया गया, ताकि पीड़ितों को भूखा न सोना पड़े। श्री सिंह ने कहा कि जब तक गंगा का पानी घट नहीं जाता है, तब तक इस कैम्प में खाने और निःशुल्क दवा की व्यवस्था जारी रहेगी।