वाराणसी। बीएचयू के महिला महाविद्यालय सहित 18 संकायों में छात्र सलाहकार की तैनाती कर दी गई है। सलाहकारों को संकायों में छात्रों से जुड़ी गतिविधियों के संचालन की जिम्मेदारी दी गई है। कुलपति की मुहर लगने के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से आदेश जारी कर दिया गया है। कुलसचिव कार्यालय की ओर से जारी आदेश में महिला महाविद्यालय में प्रो. रीता सिंह, हिंदी कला संकाय में डॉ. रामाज्ञा राय, आयुर्वेद संकाय प्रो. भुवल राम, वाणिज्य संकाय प्रो. एचके सिंह, मेडिसिन फैकल्टी से प्रो. वीएन मिश्रा, दंत चिकित्सा संकाय से प्रो. पीके दूबे, शिक्षा संकाय के डॉ. पंकज सिंह, पर्यावरण एवं धारणीय विकास संस्थान से डॉ. सुधाकर श्रीवास्तव को सलाहकार बनाया गया है। इसके अलावा विधि संकाय में प्रो. जीपी साहू, प्रबंध अध्ययन संस्थान में प्रो. अनुराग सिंह, मंच कला संकाय में डॉ. बी सत्यवर प्रसाद, सामाजिक विज्ञान डॉ. अनुराधा सिंह, विज्ञान संकाय प्रो. शशिकांत मिश्रा, संस्कृत विद्या धर्म विज्ञान संकाय में प्रो. शंकर कुमार मिश्रा, पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान में डॉ. संदीप कुमार चौधरी और दृश्य कला में डॉ. महेश सिंह, बरकछा कैंपस में डॉ. एल आशीष को छात्र सलाहकार नियुक्त किया गया है।