वाराणसी। पटियाला में आयोजित राष्ट्रीय भारोत्तोलन प्रतियोगिता में काशी की बेटी पूर्णिमा पांडेय ने 86 प्लस भार वर्ग में 223 किलो वजन उठाकर नया रिकार्ड बनाया है। इसके साथ ही पूर्णिमा ने राजस्थान की खिलाड़ी मोनिका का तीन साल का रिकार्ड तोड़ा दिया। मोनिका ने 2019 में विशाखापट्टनम में 221 किलो वजन उठाकर बनाया था। साथ ही काशी की तीन अन्य बेटियों ने भी पदक जीते हैं। जिला वेटलिफ्टिंग संघ के अध्यक्ष प्रो. प्रवेश भारद्वाज ने बताया कि पटियाला में आयोजित राष्ट्रीय वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में गाय घाट की रहने वाली पूर्णिमा पांडेय 87 किलो सीनियर भार वर्ग में स्नैच 101 किलो और क्लीन एंड 122 किलो के साथ कुल 223 किलो वजन उठाया है। इसके अलावा सलोनी सिंह ने जूनियर 59 किलो भार वर्ग 99 किलो क्लीन एंड जर्क टोटल 201 किलो भार उठाकर स्वर्ण पदक जीता। सोनम सिंह ने 59 किलो यूथ वर्ग में 62 किलो स्नैच 85 किलो क्लीन एंड जर्क कुल 147 किलो भार उठाकर रजत पदक प्राप्त किया। पूजा यादव ने 71 किलो भार वर्ग में 85 किलो स्नैच 106 किलो क्लीन एंड जर्क कुल 191 किलो भार उठाकर रजत पदक प्राप्त किया। खिलाड़ियों को चंद्र मोहन शुक्ला, देवेंद्र गोस्वामी, विनय चौरसिया ने बधाई दी।