लखनऊ। डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर के अलीगढ़ नोड में अध्याधुनिक ड्रोन बनाए जाएंगे। अलीगढ़ में बनने वाले ड्रोन डिजास्टर मैनेजमेंट, सुरक्षा, कृषि, व्यापार, मीडिया के साथ बाढ़ प्रभावित इलाकों व दूर दराज के इलाकों में दवाइयां पहुंचाने में मददगार होंगे। अलीगढ़ नोड में ड्रोन निर्माण प्लांट लगाने के लिए एलन एंड अल्वन प्राइवेट लिमिटेड ने 30.75 करोड़ रुपये और एंकोर रिसर्च लैब एलएलपी ने 550 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। दोनों कंपनियों को अलीगढ़ में ड्रोन की फैक्ट्री लगाने के लिए जमीन उपलब्ध करा दी गई है। यूपीडा के अधिकारी ने बताया कि अलीगढ़ नोड में फैक्ट्री लगाने के लिए 29 कंपनियों ने प्रस्ताव दिए हैं। 19 कंपनियों को अब तक 55.40 हेक्टेयर भूमि आवंटित की है। यह 19 कंपनियां अलीगढ़ नोड में 1245.75 करोड़ रुपए का निवेश कर रक्षा संबंधी उपकरण बनाएंगी। उन्होंने बताया कि एलन एंड अल्वन प्राइवेट लिमिटेड तथा एंकोर रिसर्च लैब एलएलपी सेना के लिए अत्याधिनिक सुविधाओं से युक्त ड्रोन का निर्माण करेंगी। उन्होंने बताया कि दोनों कंपनियां जल्दी ही आवंटित भूमि पर फैक्ट्री निर्माण की कार्यवाही शुरू करेंगी। उन्होंने बताया कि अलीगढ़ नोड में रक्षा क्षेत्र में कार्य करने वाली 17 अन्य कंपनियों को भी भूमि आवंटित की गई है। इनमें सडिकेट इनोवेशन इंटरनेशनल को भी 10 हेक्टेयर भूमि आंवटित हुई हैं, यह कंपनी 150 करोड़ रुपए का निवेश कर रही है। 100 करोड़ रुपए का निवेश करने वाली जय साई अनु ओवरसीज को 4.5 हेक्टेयर भूमि, 98.25 करोड़ रुपए का निवेश कर रही मिल्कर डिफेंस प्रा.लि को चार हेक्टेयर भूमि तथा 40 करोड़ का निवेश कर रही ट्रैकट्रिक्स आप्टो डायनामिक को दो हेक्टेयर भूमि आंवटित की गई है।