2,253 परीक्षा केंद्रों पर होगी पीईटी की परीक्षा, डीएम देंगे अच्छी छवि का प्रमाणपत्र

लखनऊ। अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) ने समूह ग की भर्तियों के लिए प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) के लिए 2,253 परीक्षा केंद्र बनाने का फैसला किया है। आयोग के चेयरमैन प्रवीर कुमार ने अब जिलाधिकारियों को इन परीक्षा केंद्रों की अच्छी छवि को लेकर अपने हस्ताक्षर से प्रमाणपत्र उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। आयोग पीईटी की लिखित परीक्षा 20 की जगह 24 अगस्त को कराने का फैसला पहले ही कर चुका है। इधर आयोग विभिन्न जिलों के नोडल अधिकारियों/अपर जिलाधिकारियों, जिला विद्यालय निरीक्षकों व परीक्षा संचालन कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधियों के संयुक्त हस्ताक्षर से भेजी गई परीक्षा केंद्रों की सूची का परीक्षण कर रहा था। अब परीक्षा केंद्रों का निर्धारण भी कर दिया गया है। प्रदेश में 2,253 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं और यह सूची जिलाधिकारियों को भेज दी गई है। जिलाधिकारियों स्वयं 24 अगस्त को इन परीक्षा केंद्रों की उपलब्धता की पुष्टि करने को कहा गया है। चेयरमैन ने जिलाधिकारियों को लिखे पत्र में कहा है कि हालांकि इन परीक्षा केंद्रों का चयन उनके द्वारा भेजी गई सूची के आधार पर ही किया गया है। इसके बावजूद पुन: जांच कर यह सुनिश्चित कर लें कि किसी भी दशा में किसी खराब छवि वाले दागी विद्यालय को परीक्षा केंद्र नहीं बनाया गया है। केंद्र की स्वच्छ छवि के संबंध में पुष्टि स्वयं अपने हस्ताक्षर से करें। यदि इस कसौटी पर चयनित परीक्षा केंद्रों में किसी केंद्र को बदला जाता है तो उस स्थिति में आवश्यक अभिलेखीय साक्ष्य आयोग को उपलब्ध कराया जाए। साथ ही जिन अधिकारियों द्वारा पूर्व में ऐसे दागी विद्यालयों को केंद्रों की सूची में शामिल कराया गया, उनके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की संस्तुति भी की जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *