वाराणसी। कैंट स्टेशन पर अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त एग्जीक्यूटिव लाउंज बनकर तैयार हो चुका है। अब जल्द ही उदघाटन के बाद यात्रियों को इसकी सुविधा मिलेगी। आईआरसीटीसी ने गुरुवार को नवनिर्मित वीआईपी लाउंज का फीचर जारी कर दिया। यात्रियों को ट्रेन के इंतजार में बोरियत महसूस ना हो इसके लिए आठ साल पहले यहां एक्जीक्यूटिव लाउंज की परिकल्पना की गई थी। जिसे अब जाकर मूर्तरूप दिया गया। लाउंज में एक ही स्थान पर यात्रियों को खाने व कुछ घंटे ठहरने की सुविधा के लिए अति विशेष व्यवस्था की गई है, इसके लिए पेमेंट भी देना होगा। बनकर तैयार इस लाउंज के उद्घाटन का इंतजार बीते सालों से ही हो रहा है। लेकिन अब वह इंतजार खत्म होगा। और जल्द ही इस लाउंज का यात्री दीदार कर सकेंगे। आईआरसीटीसी के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत सिन्हा ने बताया कि एग्जीक्यूटिव लाउंज में होटल की तरह वॉशरूम, टीवी, न्यूज पेपर व मैगजिन, वाई-फाई की सुविधा, खान-पान के लिए वीवीआईपी रेस्टुरेंट और दो से तीन घंटे तक ठहरने का इंतजाम होगा। जो चार्जेबल होंगे।एग्जीक्यूटिव लाउंज की दीवारें बनारस का दर्शन कराएंगी। बाबा श्री काशी विश्वनाथ मन्दिर, सारनाथ, गंगा घाट, बीएचयू समेत काशी की पहचान की पेंटिंग सजाई गई है। इतना ही नहीं म्यूरल आर्ट भी बनाए गए हैं। लाउंज में बैठकर ट्रेन का इंतजार करने के लिए यात्रियों को शुल्क देना होगा। रेस्टुरेंट में खाने का शुल्क अलग से वहन करना होगा। पर्यटन उद्योग चौपट होने, वाहनों का बकाया टैक्स जमा करने का दबाव बनाने के विरोध में वाराणसी टूरिस्ट ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन का एक प्रतिनिधि मंडल संभागीय परिवहन अधिकारी से मिला। एसोसिएशन ने चेतावनी देते हुए कहा कि प्रदेश सरकार ने टूरिस्ट वाहनों का बकाया टैक्स माफ नहीं किया तो वे आंदोलन का रास्ता अख्तियार करने को बाध्य होंगे। ट्रांसपोर्ट इसका जवाब आने वाले विधानसभा चुनाव में देंगे। बैठक में ट्रांसपोर्टरों ने निर्णय लिया है कि टैक्स माफ नहीं तो वोट क्यों। इस दौरान टूरिस्ट ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने आरटीओ को तीन सूत्री मांग पत्र सौंपा। एसोसिएशन के प्रवक्ता शशिप्रताप सिंह ने बताया कि कोरोना संक्रमण में सबसे अधिक पर्यटन उद्योग प्रभावित हुआ है।