लोगो के उत्साह ने बनाया टीकाकरण का रिकॉर्ड…

लखनऊ। राजधानी में शुक्रवार को कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण कराने वालों के उत्साह ने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए। एक दिन में 93436 लोगों का टीकाकरण करने वाला लखनऊ प्रदेश में पहला जिला बन गया। प्रशासन का दावा है कि एक दिन में इतनी संख्या में देश में भी किसी शहर के टीकाकरण नहीं किया है। इसके साथ ही लखनऊ में अभी तक कुल 26 लाख 01 हजार 283 टीके की डोज लोगों को दी जा चुकी हैं। टीकाकरण की कुल संख्या की दृष्टि से भी लखनऊ प्रदेश में पहले स्थान पर है। शुक्रवार को टीकाकरण कराने वाले लाभार्थियों में 18 से 44 आयु वर्ग के लगभग 49 प्रतिशत लोग हैं। वहीं 45 से 60 आयु वर्ग के लगभग 37 प्रतिशत व 60 से अधिक आयु वर्ग के लगभग 14 प्रतिशत लोगों ने सहभागिता की। जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने इसे स्वास्थ्य विभाग के साथ ही व्यवस्था में जुटे जिले के अधिकारियों, विभिन्न संगठनों की मेहनत का नतीजा बताया है। उनके अनुसार शासन ने जिले के लिए 83800 लोगों को टीका लगाए जाने का लक्ष्य रखा था। इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए सरकारी व निजी 178 केंद्रों के 338 बूथ पर कैंप लगाया गया। डीएम ने खुद एनके रोड टीकाकरण केंद्र और उसके बाद ग्वारी बारात घर गोमतीनगर का निरीक्षण किया। सरकारी अस्पतालों से लेकर विभिन्न सामाजिक, व्यापारिक संगठनों व निजी संस्थाओं के सहयोग से आयोजित शिविरों में सुबह से शाम तक उत्साह रहा। अलीगंज सीएचसी पर आरोप है कि कतार में खड़े होने को लेकर लोगों की बहस हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *