जम्मू-कश्मीर। राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को राजपत्रित पदों पर तैनात किया जाएगा। इसका प्रावधान नई खेल नीति में किया जा रहा है। इसे प्रदेश सरकार एक महीने के भीतर जारी करेगी। नई खेल नीति में हिमाचल, पंजाब और हरियाणा राज्यों की खेल नीति के प्रावधान शामिल किए गए हैं। इनके लागू होने से खेल और खिलाड़ियों को प्रोत्साहन मिलेगा। जम्मू में एसआरओ 349 के तहत हर साल 25 उत्कृष्ट खिलाड़ियों को ग्रुप-डी और ग्रुप-सी की नौकरी दी जाती थी। अब इस एसआरओ में व्यापक बदलाव के साथ खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए उन्हें राजपत्रित पदों पर तैनात किया जाएगा। प्रदेश में खेल संस्कृति को बढ़ावा देने और खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देने के लिए नई नीति तैयार की जा रही है। खेल नीति में हरियाणा, पंजाब, हिमाचल सहित अन्य राज्यों से बेहतर प्रावधानों को भी लिया गया है। यह प्रावधान इन राज्यों में खिलाड़ियों के खेल स्तर को उठाने में कारगर रहे हैं। जम्मू-कश्मीर में भी यह प्रावधान खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएं और प्रोत्साहन देंगे। इसके अलावा एसआरओ के तहत खिलाड़ियों को मिलने वाली नौकरियों की संख्या में भी वृद्धि की जा रही है। युवा सेवाएं एवं खेल विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि खेल नीति लगभग तैयार है। एक महीने के भीतर इसे जारी किया जाएगा।