अलीगढ़। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 14 सितंबर को राजा महेंद्र प्रताप सिंह विश्वविद्यालय व डिफेंस कॉरिडोर अलीगढ़ नोड के शिलान्यास कार्यक्रम की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। इन तैयारियों का जायजा लेने के लिए बुधवार को सीएम योगी आदित्यनाथ आ रहे हैं। इसके चलते मंगलवार को जिले के प्रभारी मंत्री/गन्ना विकास एवं चीनी मिल मंत्री सुरेश राणा ने अफसरों के साथ कार्यक्रम स्थल व डिफेंस कॉरिडोर का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम की तैयारियों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. ने बताया कि मुख्यमंत्री लखनऊ से हेलिकॉप्टर से सीधे लोधा कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे। वहां कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण करने के बाद सर्किट हाउस में अलीगढ़ व आगरा मंडल के जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे। साथ ही मंडलीय अधिकारियों के साथ विभागीय कार्यों से संबंधित बैठक करेंगे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी ने बताया कि कानून एवं सुरक्षा के मद्देनजर सभी पुलिस अधिकारियों एवं कर्मियों को दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं। उनके ड्यूटी प्वाइंट भी तय कर दिए गए हैं। मुख्यमंत्री के रूट चार्ट के अनुसार ट्रैफिक एवं यातायात की व्यवस्था की गई है। वाहनों की पार्किंग पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।