दून अस्पताल की नई ओपीडी में डाउन हुआ सर्वर

उत्‍तराखंड। राजधानी देहरादून के दून मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय में सोमवार की सुबह रजिस्ट्रेशन शुरू होते ही सर्वर फेल हो गया। जिससे मरीजों को पर्चा बनाने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा। हालांकि बाद में सर्वर ठीक हो गया, लेकिन बेहद धमी गति से चला। ऐसे में मरीजों का पर्चा बनने में काफी वक्त लग गया। जिस कारण रजिस्ट्रेशन काउंटर पर मरीजों की लंबी लाइन लग गई। सर्वर स्लो होने की वजह से एक मरीज का पर्चा बनाने में पांच से दस मिनट का वक्त लगा। अमूमन हर दिन साढे़ बारह बजे तक अधिकतर पर्चे बन जाते हैं। लेकिन सोमवार को दोपहर डेढ़ बजे तक भी लोग लाइन में लगे रहे। पंजीकरण की समस्या के कारण कई लोग बिना डॉक्टर को दिखाए ही लौट गए। वहीं हर दिन औसतन एक हजार से ऊपर रहने वाली ओपीडी आज करीब 900 पर्चों पर ही सिमट गयी है। वहीं राजकीय दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल में छह अत्याधुनिक ऑपरेशन थिएटर तैयार हो रहे हैं। अत्याधुनिक उपकरणों से लैस यह ऑपरेशन थियेटर दून अस्पताल से सटे स्थान पर बनाए जा रहे पांच मंजिला भवन में स्थापित किए जाएंगे। फिलहाल कोरोना की तीसरी संभावित लहर के हिसाब से भी इस भवन को तैयार किया जा रहा है। ताकि मरीज बढ़ने पर इस भवन का उपयोग किया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *