नई दिल्ली। चिड़ियाघर में वन्यजीवों को देखने की चाह रखने वाले पर्यटकों के लिए अच्छी खबर है। अगले माह से अधिक संख्या में पर्यटक वन्यजीवों का दीदार कर सकेंगे। इस संबंध में चिड़ियाघर प्रशासन नेशनल इंफ्रोर्मेटिक सेंटर (एनआईसी) के साथ मिलकर तैयारी कर रहा है। उम्मीद है कि एक ही समय में अधिक संख्या में पर्यटक वन्यजीवों का दीदार कर सकेेंगे। वर्तमान में प्रशासन ने वन्यजीवों को देखने के लिए दो स्लॉट तय किए हुए हैं। इसमें एक स्लॉट में अधिकतम 1500 पर्यटकों की संख्या निर्धारित है। एक दिन में केवल तीन हजार पर्यटक ही चिड़ियाघर में प्रवेश करते हैं। यही वजह है कि इसके बाद आने वाले पर्यटकों को चिड़ियाघर में प्रवेश नहीं मिलता है। ऐसे में उन पर्यटकों को मायूस होकर वापस लौटना पड़ता है। जानकारी के मुताबिक गत सप्ताह ही एनआईसी के साथ बैठक हुई है। बैठक में प्रत्येक स्लॉट में पर्यटकों की संख्या बढ़ाने पर चर्चा की गई। उम्मीद है कि एक स्लॉट में 50 फीसदी तक पर्यटकों की संख्या बढ़ाई जा सकती है। इसके लिए प्रशासन की ओर से भी तैयारियां की जा रही हैं। अधिकारी ने बताया कि इस माह के अंत तक इस प्रस्ताव पर मुहर लगने की संभावना है, जिसके बाद अक्तूबर से चिड़ियाघर में पर्यटकों की संख्या बढ़ सकती है।