पटरी पर फिर दौड़ने को तैयार है वाराणसी-पटना मेमू पैसेंजर स्पेशल…

चंदौली। कोरोना का प्रभाव कम होते ही यात्रियों की सुविधा के लिए लगातार ट्रेनों का संचालन तेज किया जा रहा है। इसी क्रम में अब पटना से गया और पटना से वाराणसी के बीच मेमू ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। इससे दैनिक यात्रियों सहित व्यापारियों एवं छात्र-छात्राओं को आने-जाने में सहूलियत होगी। पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिए 15 सितंबर से पटना से गया के बीच दो जोड़ी और 16 से पटना से वाराणसी के बीच एक जोड़ी मेमू ट्रेन चलाया जाएगा। इन पैसेंजर स्पेशल ट्रेन से यात्रा के दौरान यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना आवश्यक होगा। 15 सितंबर से पटना से सुबह 06.30 बजे खुलकर मेमू 09.15 बजे गया पहुंचेगी। इसी तरह दूसरी मेमू पटना से दोपहर पौने दो बजे खुलकर शाम साढ़े चार बजे गया पहुंचेगी। इसी तरह गया पटना मेमू पहली ट्रेन सुबह दस बजे खुलकर दोपहर 12.50 बजे पटना पहुंचेगी। इसी तरह दूसरी ट्रेन पटना से शाम छह बजे खुलकर सभी छोटे बड़े स्टेशनों पर रुकते ही रात 20.50 बजे पटना पहुंचेगी। इसी तरह पटना-वाराणसी मेमू 16 सितंबर से प्रतिदिन पटना से सुबह 05.45 खुलकर दोपहर 13.10 बजे वाराणसी पहुंचेगी। वहीं वाराणसी से शाम तीन बजे खुलकर रात 12 बजकर पांच मिनट पर पटना पहुंचेगी। ट्रेन संख्या 03298 अप पटना जंक्शन से सुबह 5:54 बजे खुलकर सभी छोटे-बड़े स्टेशनों पर रुकते हुए बक्सर स्टेशन सुबह 9:05 बजे पहुंचेगी। वहां से 9:10 बजे खुलकर सभी स्टेशनों पर रुकते हुए दिलदारनगर स्टेशन सुबह 10 बजे पहुंचकर 10:02 पर खुलकर 10: 17 बजे स्थानीय स्टेशन पहुंचेगी और 10:19 बजे खुलकर वाराणसी 1:10 बजे पहुंचेगी। 03289 बनकर वाराणसी से दिन में तीन बजे खुलकर 4:20 बजे डीडीयू पहुंचकर 4:30 बजे खुलेगी। शाम 5:47 बजे दिलदारनगर स्टेशन पहुंचकर 5:49 बजे खुलकर बक्सर स्टेशन पर 19:10 बजे पहुंचेगी। 19:15 पटना को रवाना होगी और रात 12: 05 बजे पहुंचेगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *