युवाओं को कौशल प्रदान कर दूर होगी बेरोजगारी की समस्या

जम्मू-कश्मीर। जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल के सलाहकार राजीव राय भट्नागर ने सिविल सचिवालय में जम्मू-कश्मीर कौशल विकास मिशन (जेकेएसडीएम) की तीसरी गवर्निंग काउंसिल की बैठक की अध्यक्षता की। इस दौरान प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (पीएमकेवीवाई) 3.0 के सहित अन्य योजनाओं के कार्यान्वयन पर विस्तृत चर्चा की। सलाहकार ने कहा कि राष्ट्रीय शैक्षिक नीति-2020 के तहत व्यावसायिक पाठ्यक्रम और प्रशिक्षण को बहुत महत्व दिया गया है। जम्मू-कश्मीर में बेरोजगारी की समस्या को दूर करने के लिए युवाओं को कौशल प्रदान करने की जरूरत है, जिसमें कौशल विकास विभाग की महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने कहा कि समय की मांग है कि प्रदेश के युवाओं को रोजगार देने वाले ट्रेडों और कौशल विकास के पाठ्यक्रमों को शुरू किया जाए। इस दौरान बैठक में परिषद ने पीएमकेवीवाई 3.0 के तहत 709 उम्मीदवारों के शॉर्ट टर्म ट्रेनिंग (एसटीटी) और 4000 उम्मीदवारों के लिए रिकॉग्निशन ऑफ प्रायर लर्निंग (आरपीएल) को मंजूरी दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *