जेईई मेन: मोहाली के गुरअमृत ऑल इंडिया बने टॉपर

पंजाब। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने देर रात जेईई मेन के परिणाम जारी कर दिए। देश के 44 विद्यार्थियों ने 100 परसेंटाइल हासिल किया है। इनमें से 18 ऑल इंडिया टॉपर रहे हैं, जिनमें मोहाली के गुरअमृत भी शामिल हैं। वह ट्राइसिटी के टॉपर भी हैं। इसी तरह मोहाली के प्रथम गर्ग ट्राइसिटी में दूसरे स्थान पर रहे। उन्हें आठवीं रैंक हासिल हुई है, जबकि मोहाली के ही चैतन्य गर्ग तीसरे स्थान पर रहे हैं, उन्हें ओवरऑल 62वीं रैंक मिली है। दूसरी ओर पंजाब के पुलकित गोयल को भी पहली रैंक हासिल हुई है। पंजाब व हरियाणा के कई विद्यार्थियों ने चंडीगढ़ में रहकर कोचिंग ली थी, उनकी रैंक भी बेहतर रही है। मोहाली के सेक्टर-74 निवासी गुरअमृत सिंह को 300 में से 300 अंक मिले हैं। इसी तरह प्रथम गर्ग को गणित व भौतिक विज्ञान में 100 पर्सेंटाइल अंक मिले हैं, लेकिन रसायन विज्ञान में कम रहे। तीसरे विद्यार्थी चैतन्य अग्रवाल को भी उम्मीद के मुताबिक अंक मिले हैं। इनके अलावा दानिश झांजी ने 33वीं रैंक हासिल की है जबकि कनव सिंगला को 42वीं, सिद्धार्थ गुप्ता को 60वीं, भावज सिंगला को 98वीं रैंक मिली है। यह विद्यार्थी पंजाब व हरियाणा से संबंध रखते हैं, लेकिन कोचिंग यहां के संस्थानों में की थी। विशेषज्ञों का कहना है कि महामारी के बीच परीक्षा बार-बार स्थगित हो रही थी लेकिन छात्रों और शिक्षकों दोनों ने पठन-पाठन जारी रखा। इससे परिणाम बेहतर आए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *