नई दिल्ली। देश के सभी तकनीकी संस्थानों में पढ़ने वाले उन छात्रों के लिए राहत की खबर है, जिन्होंने कोविड काल में अपने माता-पिता को खो दिया है। अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) ने नई शिक्षा नीति के तहत ऐसे छात्रों को सालाना 50 हजार रुपये की स्कॉलरशिप देने की घोषणा की है। यह स्कॉलरशिप देश की सरहदों की रक्षा के दौरान शहीद होने वाले जवानों के बच्चों को भी मिलेगी। इसके लिए उन्हें 30 नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन पत्र भरना होगा। एआईसीटीई के वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक शैक्षणिक सत्र 2021-22 से स्वानाथ स्कॉलरशिप देने की योजना तैयार की है। एआईसीटीई से मान्यता प्राप्त तकनीकी कॉलेजों में पढ़ने और नियम पूरा करने वाले छात्र इस स्कॉलरशिप का लाभ लेने के हकदार होंगे। इसका मकसद कोरोना काल में परिजनों और देश की सीमाओं की रक्षा में शहादत पाने वाले परिवारों के छात्रों को तकनीकी उच्च शिक्षा में आगे बढ़ाना है।