कर्नाटक। कर्नाटक की राजधानी बंगलूरू में गुरुवार को पटाखा गोदाम में हुए विस्फोट में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए। यह घटना थारागुपेट इलाके में घटी है। विस्फोट के तुरंत बाद सूचना मिलते ही दमकल और बचाव दल मौके पर पहुंच गए। बंगलूरू दक्षिण के पुलिस उपायुक्त हरीश पांडेय ने जानकारी देते हुए बताया कि पंक्चर ठीक करने की एक दुकान के साथ बने एक परिवहन गोदाम में विस्फोट हुआ। तीन लोगों की मौत हो गई जबकि चार लोग घायल हो गए हैं।उन्होंने यह भी बताया कि थारागुपेट इलाके में हुए विस्फोट के पीड़ितों की पहचान कर ली गई है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि कुछ अस्थिर रसायन के कारण विस्फोट हुआ जो एक औद्योगिक खेप का हिस्सा था।