मणिपुर। मणिपुर की राजधानी इंफाल में महिलाओं द्वारा चलाया जाने वाला एशिया का सबसे बड़ा बाजार “नुपी कीथेल” आखिरकार पांच महीने बाद खुल गया। कोरोना की दूसरी लहर कमजोर होने के बाद यह मार्केट को खोला गया है। राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की राज्य कार्यकारिणी समिति के अध्यक्ष राज्य के मुख्य सचिव डॉ राजेश कुमार ने मंगलवार को इस संबंध में संशोधित आदेश जारी किया। इसके तहत इंफाल नगर निगम प्रत्येक विक्रेता को आवंटित स्टॉल नंबरों को टैग करके ग्रुप में बांटेगा। आदेश के अनुसार इंफाल नगर निगम (आईएमसी) प्रत्येक विक्रेता को आवंटित स्टाल नंबरों का पालन करके विक्रेताओं को समूहों में विभाजित करेगा,आदेश में कहा गया है। इंफाल नगर निगम कोरोना से बचने के लिए विक्रेताओं को 6 फीट की दूरी पर बैठाने का फैसला किया है। निगम की ओर से हर विक्रेता को अपना सामान सप्ताह में दो बार ही बेचने का मौका दिया जाएगा।