नई दिल्ली। कनॉट प्लेस स्थित स्मॉग टॉवर आगामी एक अक्टूबर से पूरी क्षमता के साथ हवा को शुद्ध करेगा। इसके लिए टॉवर के परीक्षण का काम पूरा हो चुका है। पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बुधवार को इस संबंध में ट्वीट कर जानकारी को साझा किया। गोपाल राय ने कहा कि इसकी कामकाज की निगरानी के लिए आईआईटी-बांबे और आईआईटी-दिल्ली के वैज्ञानिकों की एक टीम का गठन भी किया गया है। वहीं, एक अधिकारी के मुताबिक टीम में आईआईटी-बॉम्बे के पांच और आईआईटी-दिल्ली के एक विशेषज्ञ होंगे। प्रदूषण से जंग में 24 मीटर से अधिक ऊंचे टॉवर का उद्घाटन मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 23 अप्रैल को किया था। स्मॉग टॉवर को मिनेसोटा विश्वविद्यालय के विशेषज्ञों द्वारा 40 पंखे और 10,000 फिल्टर के साथ विकसित किया गया था, जिसने चीन के जियान में 100 मीटर ऊंचे स्मॉग टॉवर को डिजाइन करने में भी मदद की थी। पर्यावरण मंत्री के मुताबिक, विशेषज्ञ स्मॉग टॉवर के कामकाज का विश्लेषण करेंगे और इसके प्रभावी होने के बारे में जानकारी देंगे। यदि यह सफल रहा तो दिल्ली भर में ऐसे कई स्मॉग टावर लगाए जा सकते हैं। वहीं, यदि सफल नहीं रहा तो किसी और तकनीक पर काम किया जाएगा।