नई दिल्ली। भारत की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी, हीरो इलेक्ट्रिक ने शुक्रवार को एलान किया कि वह वर्ष 2022 तक 10,000 इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन लगाएगी और इसके साथ भारत में मौजूदा चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ावा मिलेगा। हीरो इलेक्ट्रिक ने दिल्ली आधारित ईवी चार्जिंग सॉल्यूशंस स्टार्ट-अप मैसिव मोबिलिटी के साथ साझेदारी की है। जिसके बाद कंपनी के इस नए कदम की घोषणा की गई है। कंपनी ने यह भी कहा कि उसके इस नए सेटअप का सभी ईवी मालिक इस्तेमाल कर सकेंगे और इस तरह यह निर्माताओं के बीच मानकीकरण में मदद करेगा। हीरो इलेक्ट्रिक का नया ईवी पार्टनर मैसिव मोबिलिटी एक स्टार्टअप है जिसका मकसद 3-व्हीलर और 2-व्हीलर ईवी की सभी चार्जिंग जरूरतों के लिए एक ‘स्मार्ट कनेक्टेड नेटवर्क’ स्थापित करना है। यह अपने क्लाउड-आधारित समाधानों के जरिए ईवी मालिकों को चार्जिंग प्वाइंट और पार्किंग सर्विस मुहैया कराता है। मैसिव मोबिलिटी का दावा है कि इससे हीरो इलेक्ट्रिक को भारत में चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर को बेहतर बनाने में मदद मिलेगी। हीरो इलेक्ट्रिक के सीईओ सोहिंदर गिल ने कहा कि पिछले कुछ महीनों के दौरान भारत सरकार द्वारा की गई घोषणाओं ने ईवी उद्योग को अगले स्तर पर ले जाने में मदद की है। हमने एक इकोसिस्टम बनाने के लिए अपनी पहुंच का विस्तार करना और चार्जिंग पॉइंट लगाना जारी रखा है। ईवी सेगमेंट में एक अग्रणी ब्रांड के रूप में हीरो पिछले कुछ वर्षों में चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास को बढ़ावा देने के लिए कम लागत वाले चार्जिंग स्टेशनों में निवेश कर रहा है। दोनों कंपनियों ने संयुक्त रूप से अपने चार्जिंग स्टेशनों का इस्तेमाल करके उपभोक्ता व्यवहार का अंदाजा लगाने के लिए एक सर्वेक्षण भी किया है। इस सर्वेक्षण के मुताबिक ईवी ग्राहक इंटरनेट पर एप के जरिए ढूंढे गए स्मार्ट चार्जर, 16 एएमपी चार्जिंग स्टेशन और लंबे कॉर्ड की तलाश करते हैं। अब तक हमने करीब 1650 चार्जिंग स्टेशन लगाए हैं और साल 2022 के आखिर तक 20 हजार लगाने का लक्ष्य है। मैसिव मोबिलिटी के साथ यह जुड़ाव हमारे उद्देश्य तक पहुंचने के हमारी कोशिशों को व्यापक बनाएगा। इस साझेदारी से न सिर्फ एक कंपनी के रूप में बल्कि इंडस्ट्री को भी फायदा होगा।